ठाकुरगंज शुक्रवार को एसएसबी ने 19वीं वाहिनी एवं इसकी सभी सीमा चौकियों पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बटालियन मुख्यालय में कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने एसएसबी महानिदेशक के संदेश को सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के समक्ष पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक कदम राष्ट्र की प्रगति और सीमाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित होना चाहिए . इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय परिसर में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फलदार वृक्ष लगाए गए. इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

