किशनगंज कलश स्थापना के साथ ही सोमवार से शारदीय नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो गया हैं. नगर परिषद के द्वारा भी पूजा पंडालों में साफ- सफाई को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे है. उसी क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर के रूईधासा पूजा मंडप, मनोरंजन क्लब सहित कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पूजा पंडालों और आसपास साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि पर्व के दौरान नगर परिषद किशनगंज के द्वारा लगातार साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने को लेकर हर संभव कदम उठाए जा रहे है. इस मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज, कुंदन सिंह, सुशील झा,मुकेश ओझा, नरेश कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत रामदास, असीम कुमार साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

