-सिलीगुड़ी रानीडांगा सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआईजी ने दोनों देशोंं के अधिकारियों के साथ की बैठक दिघलबैंक. एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक कैंप का शनिवार को सिलीगुड़ी रानीडांगा सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआइजी एकेसी सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों से मिलकर उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया. इसीक्रम में भारत नेपाल सीमा स्थित चेकपोस्ट से सटे पीलर का भी निरीक्षण किया. चेकपोस्ट पर तैनात जवानों से बात की साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना.उसके बाद स्थानीय दिघलबैंक कैंप में जवानों के साथ बैठक की. जिसमें नेपाल के(झापा) टांगनडुब्बा एएपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार शामिल थे. डीआइजी श्री सिंह ने जवानों से बातचीत करते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक डियूटी करें.साथ ही सीमा पर अपने दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत में बेटी-रोटी का संबंध है ऐसे में सीमा पर देश की सुरक्षा करते हुए हमें यह भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि दोनों देशों के नागरिक बेवजह परेशान न हो, साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि इन बातों का गलत फायदा राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं उठा सके. इसके लिए आवश्यक है कि सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान सीमा से सटे गांव के लोगों के साथ हमेशा सेवा व बंधुत्व का भाव लिए सीमा की सुरक्षा का कार्य करें. इस दौरन उन्होंने डुब्बाटोला बीओपी कैम्प का भी निरीक्षण किया.रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार को बटालियन चले गए.मौके पर डिप्टी कमान्डेंट सपन रजक एवं दिघलबैंक कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट प्रियरंजन चकमा भी उनके साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है