किशनगंज गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज क्रिसमस डे पर प्रभु यीशु के आने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई देंगे और जश्न मनाएंगे. बुधवार को पूरे दिन लोग बाजारों में केक, गिफ्ट और सजावटी सामानों की खरीदारी में व्यस्त रहे. चर्च को झालरों और रंगे-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है. क्रिसमस को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. विद्यालय के बच्चों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह है. क्रिसमस ट्री से ईसाई समुदाय का खास जुड़ाव है. प्राचीन काल में क्रिसमस ट्री को जीवन की निरंतरता का प्रतीक माना जाता था. फेस्टिवल से पहले ईसाई धर्म के लोग लकड़ी से क्रिसमस ट्री तैयार करते हैं और फिर इसे डेकोरेट करते हैं. इसमें ज्यादातर मोमबत्तियां और टॉफियां, घंटी और अलग-अलग रंगों के रिबन का इस्तेमाल किया जाता है. लोगों ने केक, गिफ्ट आदि की जमकर खरीदारी की. आज सुबह से धार्मिक आयोजन शुरू होंगे. गिरिजा घरों में प्रार्थना को लेकर विशेष तैयारी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

