9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोठिया में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

पोठिया प्रखंड में गुरुवार को क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड में गुरुवार को क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नौकट्टा पंचायत के चिल्हामारी स्थित सत्य फ्रीविल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. जहां प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश गूंजता रहा. क्रिसमस पर्व के मद्देनजर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते नजर आए. बुधवार की रात से ही क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर ली गई थी. गुरुवार को सुबह होते ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का दौर शुरू हो गया. प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर पूरे प्रखंड में शांति, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलता रहा. चिल्हामारी स्थित मुख्य चर्च में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सत्य फ्रीविल चर्च में फादर रॉयल मरांडी की अध्यक्षता में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान फादर ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनके उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, करुणा और मानवता का सेवा का संदेश दिया. इस मौके पर सत्य फ्रीविल चर्च के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लगभग 50 वर्षो से अधिक समय से पोठिया स्थित इस चर्च में क्रिसमस पर्व मनाया जा रहा है. पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है तथा बच्चों को उपहार भी भेंट किए जाते है. कार्यक्रम में फादरी रॉयल मरांडी, विनय हासदा, सुलेमान टुडू,भारती हांसदा, विनोद कुमार गुप्ता,सुमित दास, विजय हासदा, लिली मरांडी, ज्ञानेष्वर मुर्मू,आर्यन, स्मिथ विश्वास, समा, विशाल दास, जीविका सोरेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel