ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में इन दिनों जिले में चल्र रहे प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. नवनामांकित बच्चों के अभिभावकों से नामांकन के लिए आने के दौरान पौधरोपण के लिए एक पोधा लाने की अपील की है. इस दौरान नामांकन के बाद नामांकित बच्चे से स्कूल परिसर में पौधरोपण करवाया जा रहा है और उसके नाम की पट्टी भी लगाई जा रही है. प्रधान शिक्षक कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन स्कूल आने पर उक्त बच्चा उस पेड़ में पानी देगा और उसकी देखभाल करेगा. शिक्षक चंद्रशेखर ने बताया की एक पेड़ भविष्य के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाया. बच्चों ने पौधे लगाने के साथ ही संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को पौधे लगाने के महत्व बताए. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान बच्चों से लोगों को जागरूक करने की अपील की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है