पहाड़कट्टा.पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ स्थित हक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने मतदान, स्पीच, स्पोर्ट, जेनरल नॉलेज पर प्रश्नोत्तर तथा सशक्त नेता के चुनाव पर बच्चों द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया प्रस्तुत की गयी. बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हक पब्लिक स्कूल छत्तरगाछ में प्रतिभा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिका खड़का ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत एक मजबूत जनतांत्रिक देश है, जहां मतदान प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आप भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि योग्य, कर्मठ, देश के प्रति वफादार, शिक्षित, बेदाग छवि वाले नेताओं के पक्ष में मतदान कर अपने मताधिकार कर प्रयोग करना चाहिए. स्कूल के निर्देशक रमीज रजा ने बताया कि छात्रों में प्रतिभा प्रतियोगिता को लेकर खुशी का माहौल दिखाई दिया. स्कूल में ऐसे आयोजन होने पर बच्चों को बुनियादी जानकारी के साथ पढ़ने में अभिरुचि बढ़ेगी एवं प्रतिभा में भी निखार आयेगी. मौके पर हक पब्लिक स्कूल के निर्देशक रमीज रजा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है