ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में नवरात्र चैती दुर्गा पूजा का समापन सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. मां दुर्गा को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी. ठाकुरगंज के मलाह पट्टी में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमा को भातडाला पोखर में विसर्जित किया गया. दुर्गा पूजा के कारण सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर में माता को लाल चुनरी के साथ-साथ नारियल व मिठाई चढ़ा कर लोगों ने अपने परिवार के सुख – शांति व समृद्धि के लिए कामना की. वहीं मंदिर परिसर के बाहर बच्चों को लुभाने के लिए तरह- तरह के खिलौने की दुकान, झूले, मिठाई,चाट आदि की दुकानें भी लगी थी. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए खास कर महिलाओं की विशेष भीड़ जुटी रही. इलाके में चहुंओर भक्ति का माहौल रहा. विसर्जन जुलूस के दौरान लोग जमकर नाचे भी. उधर विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था के लिए सशस्त्र बलों के नेतृत्व में दंडाधिकारी भी तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है