कोचाधामन. कोचाधामन प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को कोचाधामन प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा जमाल अंसारी के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोचाधामन प्रखंड के वर्तमान मनरेगा पीओ योजना के नाम पर लुट मचा रखी है. पीओ अंसारी एक ही वित्त वर्ष में एक ही स्थान पर दो-दो योजना को स्वीकृत कर सरकारी राशि बंदरबांट कर रहे हैं. इतना ही योजना खोलने के नाम पर अग्रिम राशि भी लेने का काम कर रहे हैं. बीस सूत्री अध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि वे विगत पांच वर्षों से इसी प्रखंड में पदस्थापित हैं. विपक्षी दलों के लोगों के साथ मिलकर स्थानीय राजनीति में रूचि ले रहे हैं. एक भी योजना में बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है. इसके अलावे मनरेगा पीओ मोटी रकम लेकर किसी पंचायत की योजनाओं को किसी पंचायत में करवाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है