मोतिहारा एचडब्ल्यूसी राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के लिए तैयार, निरीक्षण से पहले सघन तैयारी जारी
– ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमिका
किशनगंजहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का चेहरा बदल रहे हैं. इसी क्रम में अब मोतिहारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अंतर्गत प्रमाणीकरण दिलाने की तैयारी चल रही है.
निरीक्षण से पहले स्पॉटिंग सुपरविजन, सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
मोतिहारा एचडब्ल्यूसी का जल्द ही राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के लिए निरीक्षण होना है. इसके लिए डीक्यूएसी प्रभारी सुमन सिन्हा ने स्पॉटिंग सुपरविजन करते हुए केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, दवा प्रबंधन, बायोमेडिकल वेस्ट निपटान, रोगी संतुष्टि और दस्तावेज रखरखाव जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया.
ग्रामीणों का भरोसा भी और गहरा होगा
एनक्वास प्रमाणीकरण केवल एक बार का आकलन नहीं, बल्कि सतत गुणवत्ता सुधार की प्रक्रिया है. मोतिहारा एचडब्ल्यूसी में जो सुधार की गुंजाइश है, उसे समय रहते पूरा किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों का भरोसा भी और गहरा होगा.
एचडब्ल्यूसी का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण हमारी प्राथमिकता है
सिविल सर्जन ने कहा कि मोतिहारा एचडब्ल्यूसी का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए स्वच्छता, मरीजों को दी जाने वाली डाइट, दवा उपलब्धता, रिकॉर्ड प्रबंधन, फायर सेफ्टी और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मानकों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. प्रमाणी.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का भविष्य हैं
जिलाधिकारी ने इस पहल को जिले की साख से जोड़ते हुए कहा कि प्रमाणीकरण से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का भविष्य हैं. मोतिहारा एचडब्ल्यूसी का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण न केवल जिले की उपलब्धि होगी, बल्कि यह इस बात का प्रतीक भी बनेगा कि हमारे गांवों में दी जाने वाली सेवाएं राष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती हैं.
प्रमाणीकरण से होने वाले फायदे
प्रभारी डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया कि एनक्वास प्रमाणीकरण के बाद एचडब्ल्यूसी की सेवाएं और भी व्यवस्थित होंगी. मरीजों को साफ-सुथरे माहौल, समय पर इलाज, उपलब्ध दवाइयों और बेहतर व्यवहार का लाभ मिलेगा. दूसरी ओर, क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा अब राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

