22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने के लिये चलाए अभियान: डीएम

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक एवं परिवहन विभाग की संक्षिप्त समीक्षा बैठक शनिविार कोआयोजित की गई

पश्चिमपाली क्षेत्र में ट्रैफिक कर्मियों की हुयी तैनाती किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक एवं परिवहन विभाग की संक्षिप्त समीक्षा बैठक शनिविार कोआयोजित की गई. बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक में वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एफआईआर की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईआरडी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सभी मामलों की प्रविष्टि ईडीएआर पोर्टल पर शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए. बैठक में चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा की गई. जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष अभियान चलाने तथा बड़े पैमाने पर फाइन ड्राइव संचालित करने का निर्देश दिया. पश्चिमपाली से रामपुर की ओर जाने वाली सड़क को टर्न किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पश्चिमपाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है. पश्चिमपाली चौक के समीप ठाकुरगंज की ओर जाने वाली सड़क पर डिवाइडर लगाए जाने का निर्देश दिया गया है. पश्चिमपाली से चूड़ीपट्टी मार्ग पर बीच सड़क में स्थित विद्युत पोल को हटाने के लिए बिजली विभाग से समन्वय किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद ने अवगत कराया कि लोहारपट्टी एवं फलपट्टी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने वेंडरों को निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी के द्वारा स्टेशन परिसर के अंदर ही ऑटो स्टैंड में ऑटो खड़े कराने का निर्देश दिया गया. कहा कि सभी ऑटो की पार्किंग स्टेशन परिसर के अंदर ही सुनिश्चित की जाए. बैठक में एनएच-327ई पर पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान काटने का निर्देश दिया गया. बहादुरगंज में ड्रॉप गेट लगाए जाने के बाद यातायात जाम की समस्या समाप्त होने की जानकारी दी गई. अंत में, जिला पदाधिकारी ने एनएचएआई को सर्विस लेन की मरम्मती को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीटीओ, एडीटीओ, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel