कोचाधामन. डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड की बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ डहुआ बाड़ी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पेंशन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, कबीर अंत्येष्टि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, शौचालय निर्माण, जॉब कार्ड, परवरिश योजना, राशन कार्ड समेत अन्य योजना का लाभ प्राप्ति को लेकर लोगों ने आवेदन किया. इस अवसर पर पीओ मनरेगा मुस्तफा जमाल अंसारी ने लोगों को सरकार की ओर से संचालित 22 योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, पंचायत सचिव अमरजीत कुमार, रोजगार सेवक अशोक मिश्रा, आवास सहायक अकबर आलम, विकाश मित्र ज्योति देवी, जीविका समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

