किशनगंज ट्रस्ट द्वारा मानसिक रोगियों के लिए स्वास्थ्य शिविर किशनगंज के टाइड कार्यालय में लगाया गया. रविवार को आयोजित शिविर में कुल 31 मरीज थे जिसमें नौ नए मरीजों ने भी डाक्टर से परीक्षण के बाद दवाइयां ली. स्वास्थ्य जांच डाक्टर गिरधारी लाल शर्मा और डाक्टर स्वपन कुमार मोदी ने किया. किशनगंज के कार्यकर्ताओं ने शिविर में अपनी अपनी भूमिका निभाई. शिविर में ट्रस्ट के स्थानीय समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बैद जी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

