14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी जाने को बस ही सहारा, बंद पड़ी ट्रेन को नए रूट से चलाने की मांग

सीतामढ़ी जाने को बस ही सहारा, बंद पड़ी ट्रेन को नए रूट से चलाने की मांग

ठाकुरगंज–अररिया रेलखंड से 125 किमी कम होगा सफर, यात्रियों को मिलेगी राहत ठाकुरगंज. सीतामढ़ी जाने के लिए इन दिनों यात्रियों के पास बस के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. बीते छह वर्षों से सीतामढ़ी–न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद है. पहले यह ट्रेन अक्सर हर महीने रद्द की जाती थी, लेकिन पिछले छह सालों से इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब ठाकुरगंज–अररिया के 110.75 किमी नए रेलखंड के शुरू होने के बाद लोगों ने इस बंद पड़ी ट्रेन को नए रूट से चलाने की मांग तेज कर दी है. यात्रियों का कहना है कि इस नए मार्ग से ट्रेन का परिचालन न सिर्फ दूरी कम करेगा, बल्कि वर्षों से लंबित उनकी मांग भी पूरी होगी. गौरतलब है कि एनजीपी से सीतामढ़ी के बीच ट्रेन चलाने की मांग को देखते हुए तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेल बजट 2011 में दरभंगा–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की घोषणा की थी, जिसे 24 जुलाई 2013 से सीतामढ़ी तक विस्तारित किया गया. उस समय भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए गए थे और इसे साप्ताहिक से बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन चलाने की भी मांग उठी थी. वर्तमान रूट से एनजीपी से सीतामढ़ी की दूरी 539 किमी है, जबकि नए प्रस्तावित रूट एनजीपी–ठाकुरगंज–अररिया–फारबिसगंज–झंझारपुर–दरभंगा–सीतामढ़ी से दूरी मात्र 414 किमी होगी. यानी यात्रियों को 125 किमी कम सफर करना पड़ेगा. रेलवे के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रेन संख्या 15723/15724 का रेक फिलहाल अन्य स्पेशल ट्रेनों में उपयोग हो रहा है, जबकि इसका रेक शेयरिंग एनजीपी–दीघा पहाड़िया एक्सप्रेस के साथ है, जो नियमित रूप से चल रही है. यात्रियों ने रेलवे से जल्द निर्णय लेने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel