18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफेद पाउडर का काला कारोबार युवाओं की जिंदगी को डाल रहा खतरे में

सीमावर्ती किशनगंज जिला दिन प्रतिदिन ड्रग्स माफियाओं और इनके सेवन करने वालों का हब बनता जा रहा है. जिले में ड्रग्स यानी मादक पदार्थों की खपत और तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा.

पौआखाली.सीमावर्ती किशनगंज जिला दिन प्रतिदिन ड्रग्स माफियाओं और इनके सेवन करने वालों का हब बनता जा रहा है. जिले में ड्रग्स यानी मादक पदार्थों की खपत और तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा. पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड को खंगाले तो पता चलेगा कि कैसे एसएसबी बीएसएफ और पुलिस प्रशासन किशनगंज टाउन से लेकर दिघलबैंक, गंदर्भडांगा, जियापोखर, सुखानी, पौआखाली, ठाकुरगंज, गलगलिया थानाक्षेत्रों में अलग अलग समय में कार्रवाई कर स्मैक, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे कीमती मादक पदार्थों की जब्ती और इसके सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. गौरतलब हो कि शराब पर प्रतिबंध के बाद युवाओं में तेजी से सूखे नशे का चलन बढ़ा है. सफेद पाउडर जैसा दिखने वाला सुखा नशा भोले भाले युवाओं की जिंदगी को काला स्याह कर नरक बना दे रहा है. सीमा पर तैनात एजेंसियों और बिहार बंगाल चेकपोस्ट पर तैनात दोनों राज्यों की पुलिस की तैनाती के बावजूद सफेद पाउडर का काला कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों तक फेल चुका है. इस कारोबार में सीमावर्ती इलाके के कई युवाओं और अंदरूनी हिस्से में रहने वाले कुछ युवाओं की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. इन युवाओं को इलाके के सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त हो रहा है. सूत्र बताते हैं कि छोटी -छोटी पुड़िया में स्मैक भरकर होम डिलीवरी तक करते हैं. आजकल स्मैक जैसे मादक पदार्थ की डिमांड इस वजह से भी बढ़ी है क्योंकि इसके सेवनकर्ताओं में हर कैटेगरी के लोग शामिल हैं. विडंबना है कि इन कीमती मादक पदार्थों की लत में पड़कर कम उम्र के युवावर्ग शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान झेलने को विवश हैं. इन नशे के खिलाफ जनप्रतिनिधियों एवम अन्य सामाजिक संस्थानों की जो जिम्मेवारी दिखनी चाहिए वो नदारद है. अब वक्त आ गया है स्कूल कॉलेजों से लेकर हर एक सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं को इसकी लत से बचाने के लिए जन जागरूकता सेमिनार और अभियान जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel