22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

सदर थाना क्षेत्र के डेंगापार में आयोजित अष्टयाम में शामिल होने गये एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई. इस मामले में बुधवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करवाई गई.

किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र के डेंगापार में आयोजित अष्टयाम में शामिल होने गये एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई. इस मामले में बुधवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करवाई गई. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डेंगापार में आयोजित अष्टयाम में गये थे. कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उनकी ओडी 11 यू 3444 नंबर की यामाहा एफजेडएस बाइक गायब थी. सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया कुलामनी निवासी पीड़ित वाहन स्वामी मोहम्मद साहबुल हक की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने इंदौर के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित महिला के बयान पर मंगलवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्राथमिकी मध्य प्रदेश इंदौर के रहने वाले रितेश राय के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है.प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद महिला थाने की पुलिस कांड के अनुसंधान ने जुट गई. महिला थाना की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित व्यक्ति की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड का अनुसंधान भी प्रारंभ कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel