23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन

Bhoomi Pujan for Gayatri Maha Yagya

किशनगंज शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दिघलबैंक प्रखंड के न्यू मार्केट तुलसिया के प्रांगण में 10 से 14 दिसंबर तक होने वाले 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ के लिए शुक्रवार को वेद मंत्रोच्चार व जन जन का महामंत्र गायत्री महामंत्र के साथ भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया. भूमिपूजन के लिये पधारे पूर्णिया उपजोन समन्वयक प्रदीप पांडेय व मायाकांत झा के द्वारा संपन्न हुआ. इस पावन अवसर पर यजमान के रूप में त्रिलोक नाथ झा विवेकानंद ठाकुर कामनी झा व स्थानीय गायत्री परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे. देव मंच से उपजोन समन्वयक प्रदीप पांडेय ने कहा कि 24 कुंडीय महायज्ञ जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में हो रहा है. उन्होंने कहा कि भूमि पूजन के मुख्य लाभों में आध्यात्मिक और सामाजिक शुद्धि, सकारात्मक ऊर्जा का संचार, और मानसिक व शारीरिक कल्याण शामिल है. यह अनुष्ठान निर्माण कार्य में बाधाओं को दूर करने, समृद्धि लाने और पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद करता है. भूमि पूजन के माध्यम से वातावरण आध्यात्मिक रूप से शुद्ध होता है. यह भूमि में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जिससे कार्य में सकारात्मकता आती है. यह व्यक्ति के मन को शांत और निर्मल बनाता है. यह व्यक्ति के अंतःकरण को निर्मल करता है और एक सुरक्षित सुरक्षा कवच भी प्रदान करता है. साथ ही यह समाज में नैतिक मूल्यों और संस्कारों को पुनर्जीवित करता है. दिव्यता भव्यता के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय, चेत नारायण, सौरभ कुमार, पवन कुमार झा, सुमन सौरभ झा, नीतीश कुमार झा, सतीलता देवी, मीरा देवी, पालन देवी, राज कमल मल्लाह, मदन कुमार, सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, बागेश्वर सिंह, पूरण लाल माझी, कुष्पत राय, नवीन कुमार मल्लाह, सोहन मंडल, महेश ठाकुर, पंचानंद सिंह, सत्यनारायण पंडित समस्त तुलसिया गायत्री परिवार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel