दिघलबैंक ग्राम पंचायत दिघलबैंक के वार्ड एक के संजय गांधी मैदान में 24 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरों पर स्थायी आशियाने की खुशी साफ झलक रही थी. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत का लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद भूमिहीन परिवार आवास के अधिकार से वंचित न रहे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंचायत क्षेत्र के शेष वंचित भूमिहीन परिवारों का सर्वे कर शीघ्र ही उन्हें भी बासगीत पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा. स्थानीय लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि की सक्रियता और संवेदनशील नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जमीनी स्तर पर जरूरतमंदों की समस्याओं को समझकर समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. उनके प्रयासों से पंचायत में विकास कार्यों को नई दिशा मिल रही है और गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल रहा है. बासगीत पर्चा मिलने से लाभार्थी परिवारों में स्थायित्व और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है. ग्रामीणों ने इस जनहितकारी कदम के लिए पंचायत प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि आगे भी इसी तरह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

