दिघलबैंक एसएसबी 12वीं वाहिनी की “सी” समवाय पलसा के तत्वावधान में सहायक कमांडेंट आयुष दाधीच की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय सिमलडांगी में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था.कार्यक्रम के दौरान लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग में कमी तथा गंदगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.साथ ही स्वच्छ पानी के उपयोग, संतुलित पोषण, नियमित रूप से हाथ धोने की आदत और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया.अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ वातावरण न केवल बीमारियों से बचाव करता है, बल्कि समाज को स्वस्थ और सशक्त भी बनाता है.अभियान में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं स्थानीय लोगों ने एसएसबी द्वारा किए जा रहे सामाजिक जागरूकता प्रयासों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

