किशनगंज अटल स्मृति सम्मेलन में मुख्य अतिथि उद्योग सह पथ निर्माण विभाग मंत्री, बिहार सरकार डॉ दिलीप कुमार जायसवाल भाग लिया. यह आयोजन शहर के मझिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में किया गया. सर्वप्रथम कार्य्रकम में मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया. सम्मेलन में बोलते हुए मंत्री डॉ जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के किये गये कार्यों को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने देश के लिए चर्तुभुज सड़कों का निर्माण, कारगिल युद्ध, परमाणु परीक्षण, गठबंधन की सरकार को साथ लेकर चलने का अनुभव, पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क में बस सेवा शुरू करने के साथ ही साथ कुशल प्रशासक के रूप में अपनी पहचान विश्व में बनाई. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्बारा मन की बात को सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी. सम्मेलन में पूर्व मंडल अध्यक्ष पोठिया सह पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुलालजीत सिंह का निधन पर दौ मिनट का मोन रखा गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, जिला प्रभारी राज कुमार राय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, श्री कृष्ण दुबे, जिला महामंत्री पंकज कुमार साहा, कौशल झा, मनीष सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष शिशिर दास, हरीराम अग्रवाल, ज्योति कुमार सोनु, जिला मंत्री जय किशन प्रसाद, लखवीर कोर, जिला मिडिया प्रभारी सुबोध माहेश्वरी, जिला प्रवक्ता कोशल किशोर यादव, राजेश गुप्ता, शकिल अख्तर राही, सभी मंडलों के अध्यक्ष, सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

