21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अशोक साह की मौत एक्सीडेंट या हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

अशोक शाह की एक्सीडेंट में मौत हुई है या फिर किसी साजिश के तहत उनकी हत्या, इसको लेकर चर्चा का बाजार पिछले दो दिनों से काफी गरम है.

पौआखाली. सुखानी थानाक्षेत्र के सालगुड़ी चौक निवासी 40 वर्षीय अशोक शाह की एक्सीडेंट में मौत हुई है या फिर किसी साजिश के तहत उनकी हत्या, इसको लेकर चर्चा का बाजार पिछले दो दिनों से काफी गरम है. मृतक की पत्नी नंदिनी देवी ने घटना के दूसरे दिन पौआखाली थाना में हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मो अकील को नामजद आरोपित बनाया है. पीड़ित पत्नी जहां पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है तो वहीं पौआखाली पुलिस के लिए फिलहाल यह मामला किसी चुनौती से कम नहीं साबित हो रही है. कारण कि इस मामले में पुलिस के हाथ अबतक कोई पुख्ता सबूत नहीं लग सका है और ना तो पुलिस के पास घुटना का कोई चश्मदीद गवाह है. घटना में शामिल वाहन भी पूरी तरह से सुरक्षित है, जबकि दुर्घटना में मृतक अशोक के जिस्म में कई एक जगह चोट के निशान तो नजर आई है. पुलिस के मुताबिक, उनको जो सीसीटीवी की फुटेज हाथ लगी है, उससे भी यह स्पष्ट नही है कि घटना की वास्तविकता क्या है, जिस वजह से पुलिस अब पूरी तरह से इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है. हालांकि थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि कुछ अन्य पहलू भी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

मामले में हर एक पहलू की जांच पड़ताल हो रही है, खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. पुलिस पुख्ता साक्ष्य की तलाश में है. हालांकि जो साक्ष्य मिले हैं, उसके मुताबिक मामला हत्या का ही है, यह स्पष्ट नहीं है. फिर भी पुलिस सबूत इकट्ठा करने में जुटी है और किसी भी सूरत में दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं, इस दिशा में काम हो रहा है.

मंगलेश कुमार सिंह, एसडीपीओ, ठाकुरगंज

क्या है मामला

बुधवार की संध्या पौआखाली थानाक्षेत्र के मीरभिट्ठा गांव के पास नेशनल हाइवे 327 ई पर एक ई-रिक्शा के पलटने से चालक अशोक की इलाज के दौरान किशनगंज में मौत हो गयी थी. परिजनों ने तब सदर अस्पताल में यह आरोप लगाया था कि अकील नामक शख्स उन्हें मना करने के बावजूद अशोक को बहादुरगंज लेकर गया था. घटना के बाद किसी अन्य व्यक्ति ने कॉल करके परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. जानकारी के अनुसार, अकील अपनी पत्नी और बच्ची के साथ उस ई-रिक्शा पर सवार था और इस घटना में अकील की पत्नी के हाथ में भी चोट लगने की खबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel