गलगलिया प्रशासन गांव की ओर ” अभियान अंतर्गत गुरूवार को ठाकुरगंज बीडीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन बेसरबाटी में किया गया. इस कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत स्तरीय कर्मी व स्थानीय निवासी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं व लोक शिकायत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई. बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन कराया जाना है. सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर बीडीओ से संपर्क किया जा सकता है. बाल विवाह निषेध का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु स्थानीय प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 अंतर्गत किये गए सर्वे के सत्यापन कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

