23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं से रैगिंग से दूर रहने की अपील

पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में एंटी-रैगिंग दिवस मनाया गया

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में एंटी-रैगिंग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अधिष्ठाता डॉ चन्द्रहास ने छात्र-छात्राओं से रैगिंग जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बुराइयों से छात्रों के बीच परस्पर विश्वास की भावना में कमी आती है एवं बच्चे मानसिक प्रताड़ना का भी शिकार होते है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ के सत्यनारायण एसोसिएट डीन ने जागरूकता सप्ताह से छात्रों को रैगिंग के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए पशु चिकित्सा महाविद्यालय की सराहना की एवं विद्यार्थियों को रैगिंग से दूर रहने की सलाह दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष अर्राबाड़ी कुणाल कुमार एवं एसआई उमेश कुमार ने छात्रों को रैगिंग से संबंधित कानूनी जानकारियों से अवगत कराया . एंटी रैगिंग दिवस कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि छात्रों को रैगिंग के दुष्प्रभाव से अवगत कराने के लिए 12 से 18 अगस्त तक महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel