11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अदनान नेशनल स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

दनान नेशनल स्कूल शीतलनगर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक व अविश्वसनीय रंगारंग गीत, नृत्य, भाषण, कॉमेडी, नाट्यकला का प्रदर्शन किया.

विशनपुर.प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अदनान नेशनल स्कूल शीतलनगर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक व अविश्वसनीय रंगारंग गीत, नृत्य, भाषण, कॉमेडी, नाट्यकला का प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथि, छात्रों के अभिभावक, माता-पिता व अन्य दर्शकों का मन मोह लिया और हर एक इवेंट पर जोड़दार तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला अफजाई की गयी. वहीं इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ बतौर मुख्य अतिथि कोचाधामन विधायक हाजी मो इजहार अशफी, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम सहित कोचाधामन मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सुन्दरबारी पंचायत के मुखिया मो तनवीर आलम , बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहिबुर्रहमान उर्फ राजा सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में भाग लिए. जहां विधायक श्री अशफी एवं थानाध्यक्ष श्री यादव ने इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का दीप जला रहे निदेशक अदनान आदिल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अभिभावक व माता पिता को जागरूक होने का आह्वान किया और कहा शिक्षा दान के लिए शिक्षक आप के द्वार पर हैं आप सभी बच्चे को नियमित रूप से स्कूल भेजें वहीं पूर्व विधायक श्री आलम ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कई उरदाहरण देकर उनका मनोबल को बढ़ाया और स्कूल के निदेशक व प्रिंसिपल के कार्यों की सराहना की. इससे पहले स्कूल के निदेशक व अन्य शिक्षकों ने मुख्य अतिथि विधायक हाजी मो इजहार अशफी, एसएचओ रंजन कुमार यादव, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य अतिथि का मेमोंटो देकर सम्मानित किया तथा उदघोषक के रूप में सफल मंच संचालन शेरशाह भारती ने किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, बच्चों के माता पिता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel