पहाड़कट्टा पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियारी पंचायत के पानबाड़ा गांव के एक वृद्ध व्यक्ति की मौत सर्पदंश से हो गयी. बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पुआल के ढेर से मवेशी का चारा निकालने के दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंक मार दिया. जिसके बाद उनकी हालत गंभीर होने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए नजदीक के इस्लामपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ईलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक तमसुद्दीन (60 वर्ष) पिता स्व महताब साकिन पानबाड़ा के रहने वाले थे. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. मृतक अपने पीछे 4 पुत्र एवं 2 पुत्री को छोड़ कर दुनिया को अलविदा कह गए. मृतक की पत्नी सकुरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. वही पूरे पानबाड़ा गांव में इस घटना से मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

