19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीन पर जाली केवाला कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप, थाने में दिया आवेदन

गलगलिया नेगराडुबा निवासी मो० कसमुद्दीन ने अपने मरहूम पिता नफर अली द्वारा खरीदी जमीन को अपने सौतेले भाई मोहम्मद जमील अख्तर द्वारा जाली केवाला करने का आरोप लगाते हुए गलगलिया थाना में मामला दर्ज करवाया है.

गलगलिया. गलगलिया नेगराडुबा निवासी मो० कसमुद्दीन ने अपने मरहूम पिता नफर अली द्वारा खरीदी जमीन को अपने सौतेले भाई मोहम्मद जमील अख्तर द्वारा जाली केवाला करने का आरोप लगाते हुए गलगलिया थाना में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में गलगलिया थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. आवेदक मो कसमुद्दीन ने बताया की उनके पिता ने वर्ष 1985 में दो केवाला के माध्यम से मौजा भातगाँव थाना नं0-01 खाता संख्या 19 खेसरा संख्या-2855,2857,2858, रकवा- 1 एकड़ 32 डिसमिल एवं खाता संख्या-345 खेसरा 3101 से 12 डीसमिल इस प्रकार दोनो खातों से मिलाकर कुल रकवा 1 एकड़ 44 डिसमिल केवाला खरीदगी जमीन जिसका जमाबंदी संख्या-19 भाग संख्या-1 पृष्ठ संख्या-14 एवं दूसरा जमाबंदी संख्या-893 भाग संख्या-01 पृष्ठ सं0-744 दर्ज है. जिस पर पिता की मृत्यु के बाद हम सब वारसान आज तक खेती कर कर रहे है और वर्तमान में उस जमीन पर फसल लगी हुई . लेकिन मोहम्मद जमील अख्तर जो पेशे से नगर पंचायत ठाकुरगंज के अमीन पद पर कायर्रत हैं, ने अपने पहुंच का इस्तेमाल कर मेरे पिता की मृत्यु के सात दिन पहले का एक जाली केवाला जिसका केवाला संख्या- 7578 तारीख-17/07/2023 बनवा लिया और वह कागज प्रस्तुत कर उपरोक्त जमीन में से 1 एकड़ 14 डीसमिल 500 वर्गकड़ी जमीन अपने नाम से दाखिल खारिज करा लिया है. गलगलिया नेगराडुबा निवासी मो कसमुद्दीन ने बताया की जमील अख्तर कम्प्यूटर में कॉपी पेस्ट कर अपने मन मुताबिक नाम चढ़ाकर हमारे सम्पति को हड़पने का प्रयास किया है. `इस दौरान उसने जमील पर अपने भाइयो के के साथ मिलकरउसे धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जालसाजी के आरोपित किस तरह नगर पंचायत में अमीन के पद पर कार्यरत हैं. इस मामले में आरोपित मो जमील ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए पुरे मामले में खुद को बेकसूर बताया और कहा जांच के बाद सब साफ़ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें