23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष महोत्सव पर ठाकुरगंज में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष महोत्सव के अवसर पर ठाकुरगंज में शोभायात्रा निकाली गई. अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर समाज के वीर शहीद की पवित माठी रेजांग ला धाम (लद्दाख) से लाई गई माटी के साथ निकली शोभायात्रा ने नगर के विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण किया.

ठाकुरगंज. अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष महोत्सव के अवसर पर ठाकुरगंज में शोभायात्रा निकाली गई. अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर समाज के वीर शहीद की पवित माठी रेजांग ला धाम (लद्दाख) से लाई गई माटी के साथ निकली शोभायात्रा ने नगर के विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण किया. इस कलश यात्रा के संबंध में महासभा के जिला प्रतिनिधि सह अधिवक्ता कौशल किशोर यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, साहस और शौर्य के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध रिजांग ला (लद्दाख) के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. साथ ही शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना को भी बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा केवल यादव समाज का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज के समग्र उत्थान और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही हम इस कलश यात्रा के माध्यम से अहीर रेजिमेंट का गठन, जातिगत जनगणना, राजनैतिक में सशक्तिकरण. क्योंकि हमारे समाज के वीर योद्धाओं ने देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में प्राण न्यौछावार किए हैं. चाहे वह 1962, 1971 एवं कारगिल का युद्ध हो. सबसे ज्यादा हमारे समाज के नौ जवान शहीद हुए है. इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव, हैदराबाद से आये किरण कुमार यादव, महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह बिहार प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार अमर, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) से अभिषेक यादव, कन्नौज से अर्जुन यादव, आजमगढ़ से अजय यादव, पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण यादव, अशोक यादव, शिव कुमार यादव, बैचेन यादव, प्रो दिलीप कुमार यादव, आलोक कुमार, जितेंद्र यादव, कुंदन यादव, कृष्णा यादव, गौरव यादव, मुखिया अजय सिंह, वार्ड पार्षद दिलीप सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे. वहीं कलश यात्रा को सफल बनाने में रोहित आनंद, अरविंद यादव, सूरज यादव, बाबूलाल यादव, पिंटू यादव, मंटू यादव, ओम प्रकाश यादव सहित महासभा के बड़ी संख्या में अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel