पौआखाली. नगर पंचायत पौआखाली में बुधवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान को लेकर कलश शोभायात्रा पुलिस प्रशासन की निगरानी में नगर बाजार होते हुए पवना घाट तक निकाली गयी. पीले वस्त्रों में सुसज्जित होकर 108 महिला श्रद्धालुओं का जत्था नगर के नानकार बस्ती के समीप प्लस टू हाईस्कूल ग्राउंड स्थित अनुष्ठान स्थल से ढोल बाजे और जय श्रीराम की गूंज के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए, कलश में जल भरकर महिला श्रद्धालु ने अनुष्ठान स्थल में लौटकर शोभायात्रा का समापन किया. इस दौरान सभी भक्तों के लिए शरबत का भी इंतजाम किया गया था. शोभायात्रा समापन के पश्चात वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधानपूर्वक पूजापाठ संपन्न किया गया, तत्पश्चात हरिनाम का अखंड जाप का पुरोहित अंजनी पाठक के द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया. हरिनाम के अखंड जाप से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. उसपर अपने आराध्य राधे कृष्ण सहित अन्य भगवानों के दिव्य प्रतिमाओं की एक झलक पाने को भक्तगण व्याकुल और भाव विभोर नजर आ रहे हैं. समस्त नानकार वासी दिन और रात तन मन धन से भगवान और भक्तों की सेवा में स्वयं को समर्पित किए हुए है. वहीं बंगाल और बिहार के प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों के द्वारा हिंदी बांग्ला आसामी भोजपुरी गीतों के धुन पर हरे राम हरे कृष्ण की सुमधुर और मनमोहक बोल की शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन होकर झूमने पर मजबूर कर रहा है. यहां रास मंडलियों के द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे देखने सुनने के लिए भक्तों की अच्छी भीड़ जुटने की संभावना जतायी जा रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवम आगंतुकों की सेवा सत्कार में अनुष्ठान संचालन समिति के अध्यक्ष कुणाल सिन्हा, सदस्य सोनू राय, विपुल राय, शिवा राय, गणेश कुमार राय, लालबाबू राय, भक्त लाल राय, देव कुमार राय, सुशील राय, मुन्ना लाल राय, हनुमान राय आदि सदस्य जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

