पहाड़कट्टा. प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित बालाजी मंदिर परिसर में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सोमवार से प्रारंभ हुआ. हरिनाम संकीर्तन को लेकर 501 कुमारी कन्याएं व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. सभी श्रद्धालू पंक्तिबद्ध माथे पर कलश लेकर तथा ललाट पर जय माता दी के जयकारे वाले फीता बांधे भक्ति में लीन थे. महिला श्रद्धालु माथे पर कलश रखकर तथा डोंक नदी के सातमिढी घाट से पवित्र जल लेकर पूजा-अर्चना के बाद हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. पश्चिम बंगाल से आये मंडली द्वारा 72 घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. जिसे लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट गयी है. वहीं हरि नाम संकीर्तन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अखंड हरिनाम संकीर्तन कमिटी के सदस्य सूरज कुमार राय, नंदलाल राय, चंद्रकिशोर ठाकुर, बालिस्टर कर्मकार व मोहन लाल पंडित ने बताया कि छत्तरगाछ बाजार के बालाजी मंदिर कैम्पस के राधा-कृष्ण मंदिर में बंगाल के मशहूर कलाकारों के द्वारा पाठ कराया जायेगा. साथ ही चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के दौरान महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रखंड के कई ग्राम पंचायतों से श्रद्धालु सम्मिलित होते है. ईधर कलश यात्रा को लेकर छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजू कुमार सशस्त्रों के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

