पोठिया.पोठिया थाना क्षेत्र के उदगाड़ा पंचायत अंतर्गत चरखाकाटी में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में पुलिस एक्शन में आ गयी है. जबरन जमीन कब्जा करने एवं दलित युवक अनीश रॉय पर चाकू गोदकर जानलेवा हमला करने के आरोप में पोठिया थाना की पुलिस ने एक नामजद आरोपित रहीम पिता मतेबुल को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. आरोपित पर पोठिया थाना में दो कांड दर्ज हैं. जिसमें वह फरार चल रहा था. उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व चरखाकाटी में जमीन के जबरन दखल-कब्जा करने को लेकर अबु ताहा एवं आबिद हुसैन के बीच जमकर मारपीट हो गयी थी. घटना को लेकर करीब एक दर्जन लोगो को नामजद आरोपित बनाया गया है. बता दें कि बिहार-बंगाल की सीमा पर अवस्थित उदगाड़ा ग्राम पंचायत का चरखाकाटी मौजा इन दिनों भू-माफियाओं के कब्जे में है. इस इलाके में जमीन माफियाओं द्वारा बिहार सरकार की जमीन एवं कमजोर लोगों के खाते की जमीन को पहले चिन्हित किया जाता है. इसके बाद सीधे-साधे ग्राहक को अपने जाल में फंसा कर जमीन की बिक्री लाखों रुपये में की जाती है. बागमारा-इस्लामपुर सड़क मार्ग के पक्की सड़क के किनारे बिहार सरकार एवं अन्य सरकारी जमीन पर ऐसे तत्वों की नजर है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन,एसआई प्रदीप कुमार,एसआई सुजीत कुमार,अखिलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

