किशनगंज.
सदर थाना क्षेत्र के दिलावरगंज में 2015 में डकैती की घटना में शामिल वर्षों से फरार अप्राथमिकी अभियुक्त को किशनगंज पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बीते 19 मई को आरोपित आलमगीर शेख को झारखंड के साहेबगंज के राधानगर थाना से गिरफ्तार किया है. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में 13 जुलाई 2015 को दिलावरगंज में श्यामनंद ठाकुर के घर पर अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सोने-चांदी की कीमती जेबरात व दस लाख रुपये कैश डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में किशनगंज थाना कांड संख्या-268/15 धारा-395 भादवि दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल आठ अप्राथमिकी अभियुक्तों आलम, मोफिजुल्ल हक, मोनीरूल शेख, मिनारूल हक उर्फ मंजर, आलमगीर, आलीमगीर शेख और मो जमीन अक्तर, मो इनामुल शेख में पांच अप्राथिमिकी को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. घटना में शामिल शेष तीन अभियुक्त कई वर्षों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आरोपित आलमगीर शेख को राधानगर थाना, जिला साहेबगंज, झारखण्ड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त को किशनगंज थाना लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है