किशनगंज. सदर थाने की पुलिस ने शनिवार को शहर के ढेकसारा चाय बगान के पास से एक युवक को 23 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक सूरज पासवान टेउसा का रहने वाला है. आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की ढेकसारा चाय बगान के पास कुछ लोग एक युवक को कुछ लोगों द्वारा घेरकर रखा गया है. सूचना मिलने पर सदर थाना की प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद सदर सीओ राहुल कुमार भी मौके ओर पहुंचे. बतौर मजिस्ट्रेट सीओ राहुल कुमार के समक्ष पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर पकड़े गए युवक कोई पास से स्मैक जैसे मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद की गई. स्मैक जैसे मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद होते ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपित युवक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पकड़े गए युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है