किशनगंज. शहर के कदमरसूल के पास किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर शनिवार को तेज रफ्तार टेंपो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कोचाधामन प्रखंड की कुट्टी पंचायत के फुलवारी गांव निवासी 40 वर्षीय ललन लाल सिंह के रूप में की गयी है. घटना में घायल जितेंद्र लाल सिंह को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल जितेंद्र ने बताया कि उनकी शादी 21 अप्रैल को होने वाली थी. इसलिए वो अपने चचेरे भाई ललन के साथ जनता पलंग देखने गए थे और घर लौटते समय यह हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार सुबह फुलवारी निवासी दो व्यक्ति बंगाल से लौट रहे थे तभी कदमरसूल के पास उनकी बाइक की टक्कर एक तेज़ रफ्तार टेंपो से हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. शव देखते ही परिजन बेसुध हो गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घायल जितेंद्र को जैसे ही अपने चचेरे भाई की मौत की जानकारी मिली, वह भी दहाड मार कर रोने लगे. इधर, पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक व टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया मामला दर्ज अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

