किशनगंज. जिला मुख्यालय के पास बंगाल के लाहिल गांव में 14 दिन पूर्व एक साधु संत बर्जेन रॉय का निधन हो गया था. उनका शव गांव के निकट दफनाया गया था. इस घटना में नया मोड़ तब आया जब किशनगंज प्रखंड के महीनगांव पंचायत के मारवा टोली गांव के 25 वर्षीय युवक प्रसाद राय ने दफनाए गए शव को निकालकर उसका सिर काट लिया व अपने घर ले गया. ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना दुर्गा पूजा के दिन हुई और कुछ लोगों का कहना है कि इसे त्रंत्र-मंत्र के चक्कर में अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, प्रसाद राय ने रात में पश्चिम बंगाल के चाकूलिया थाना क्षेत्र स्थित लाहिल गांव जाकर शव को निकाला और सिर लेकर किशनगंज आया. रास्ते में ग्रामीणों ने उसे रोककर पूछा कि वह क्या कर रहा है, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने पंचायत की, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई और टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रसाद राय इस शव के सिर का उपयोग तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने और शक्ति इकट्ठा करने के लिए करना चाहता था, ताकि वह अन्य व्यक्तियों पर जादू-टोना कर सके. कहते हैं थानाध्यक्ष सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि यह मामला बंगाल का है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है. ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

