ठाकुरगंज ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के ग्रामीण इलाके में रविवार की रात तेंदुआ देखे से लोगों में दहशत का माहौल है. देर शाम को भेलाडूबी गांव के पास तेंदुआ देखा गया. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला अलर्ट मोड में आ गया. फिलहाल खबर मिलते ही वन विभाग का अमला उक्त गांव की तरफ रवाना हो गया है. वही ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है. वन कर्मियों ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. इस बाबत भाजपा नेता गुरुशरण सिंह गुड्डू ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से इलाके में आतंक व्याप्त है.हालांकि अभी तक किसी के ऊपर तेंदुआ ने हमला नहीं किया हे लेकिन मवेशी गायब होने से लोगों में आतंक है. वहीं वन कर्मियों ने क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. अलर्ट में कहा गया है कि रात्रि के समय केवल अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने दें, घर से बाहर निकलते समय यथासंभव समूह में निकलें, पालतू जानवरों को रात में घर के बाहर बांधकर न रखें, तेंदुए के दिखने की स्थिति में तुरंत पुलिस या वन कर्मियों को सूचना दें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

