ठाकुरगंज. ठाकुरगंज से 60 श्रद्धालुओं का जत्था प्रयाग राज महाकुंभ स्नान तथा तीर्थ यात्रा पर बस से रवाना हुआ. तीर्थ यात्रियों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. अरविन्द झा, ब्रजेश यादव, अशोक यादव. संजय झा, शैलेंद्र झा, जवाहर यादव, बिमल घोष,नंदकिशोर ठाकुर के नेतृत्व में 60 लोगों का जत्था रवाना. छह दिनों के तीर्थ भ्रमण तथा महाकुंभ स्नान पर निकले 60 लोगों जत्था अयोध्या और काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. जत्था का नेतृत्व कर रहे ब्रजेश यादव ने कहा कि एक बस से 60 लोगों जत्था प्रयाग राज महाकुंभ स्नान करने रवाना हुए हैं. महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या और अयोध्या से काशी विश्वनाथ में भी पूजा अर्चना करेंगे और ठाकुरगंज के समस्त लोगों की दीर्घायु हो, उन्नति करे तथा स्वास्थ्य रहने की कामना करेंगे. बताते चले महानंदा एक्सप्रेस से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए है. वही छोटी कारों से बड़ी संख्या में लोग जा ही रहे है. ज्ञात हो कि 144 वर्षों के बाद विशेष संयोग में प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में शामिल होने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. वहीं कार्यक्रम में सबसे पहले श्रद्धालुओं के जत्था को पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ करने के बाद बस को रवाना किया गया. तत्पश्चात वार्ड पार्षद अमित सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं को लाल गमछा व तिलक लगाकर सम्मान के साथ बस में बैठाकर गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है