किशनगंज.महिला थाना में दिघलबैंक प्रखंड के कोढोबाड़ी थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टी पंचायत की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़ित महिला नोलिश बेगम के बयान पर पति मुस्तकीर सहित छह लोगों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया गया है. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी 13 वर्ष पूर्व कोढोबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. बाद में पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज की रकम के रूप में दो लाख रुपए व बाइक की मांग की जाने लगी. मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई. कुछ दिनों बाद दो बच्चे भी हुए. लेकिन पीड़ित महिला के पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी पति महिला को बहला फुसलाकर कुछ बैंकों से संयुक्त रूप से लोन भी ले चुका है जिसे जमा भी नहीं कर पा रहा है. स्थिति ये हो गई की पीड़िता महिला के पति ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. आसपास के लोगों के पहुंचने पर ससुराल के लोग शांत हुए. पीड़ित महिला ने मायके वालों को घटना की सूचना दी. इतना ही नहीं महिला को प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया. महिला का पति अब महिला को तलाक देने की भी धमकी देता है. इसके बाद महिला थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थाने में मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है