कोचाधामन राजद की ओर से प्रखंड के कठामठा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत की गई. राजद प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पंचायत अध्यक्षों एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी हित में काम करने का संकल्प लिया. विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन 15 सौ रुपये, महिलाओं को माई बहिन सम्मान योजना के तहत हर महीना 25 सौ रुपये, आर्थिक सामाजिक उन्नति, निशुल्क फार्म और किराया माफ, रोजगार पर काम और हर महीना दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर वार्ड में कम-से-कम सौ महिलाओं को माई – बहिन सम्मान योजना से जोड़ना है. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि राजद में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है. राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र को जन- जन तक पहुंचाना है. झारखंड में यह योजनाएं चल रही है. विरोधियों के सवालों का भी पार्टी कार्यकर्ताओं को विनम्रतापूर्वक जवाब देना है. पूर्व मुखिया शफी परवाना ने कहा कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में असफी परिवार ने राजद संगठन को मजबूत करने का काम किया है. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, पूर्व मुखिया शफी प्रवाना,दीपक कुमार सिन्हा,लूतफूर रहमान, मो रोमीन,जकी अनवर, मो अकील अहमद,फिरोज आलम,प्रवेज आलम, शाहनवाज हैदर, जहांगीर आलम, सद्दाम हुसैन, मो कामिल, फरहान अख्तर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

