18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज के छात्रों ने लहराया परचम

रिजल्ट . सीबीएससी की 10वीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर व ओरिएंटल पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन किशनगंज : सीबीएसइ द्वारा घोषित कक्षा 10 के परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया़ कुल 152 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होकर 36 छात्र व छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया़ 9 से 9.8 […]

रिजल्ट . सीबीएससी की 10वीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर व ओरिएंटल पब्लिक स्कूल का प्रदर्शन

किशनगंज : सीबीएसइ द्वारा घोषित कक्षा 10 के परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया़ कुल 152 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में शामिल होकर 36 छात्र व छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया़ 9 से 9.8 सीजीपीए में कुल 34, 8 से 8.8 सीजीपीए में 48 एवं 7 से 7.8 सीजीपीए में कुल 34 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया़
विद्यालय के अध्यक्ष डा दिलीप कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रो नंद किशोर पोद्दार ने छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन हेतु समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामना दिया़ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि विद्यार्थी के कठिन परिश्रम एवं आचार्यों के अथक प्रयास का यह परिणाम है़
10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र: अमन कुमार सिन्हा, अभिशेख कुमार घोष, अनिमेश कुमार दास, अमन गुप्ता, विजय कुमार सिंह, प्रदुम कुमार यादव, आकांक्षा सिंह, बरसा रानी, देवाशीष ठाकुर, अमृत राज, कुमार प्रियांशु रंजन, श्रीयांशु मिश्रा, मितेश कुमार यादव, रोहित कुमार राय, कुलदीप कुमार सिंह, प्रेम कुमार, विजय महलदार, माधव कुमार झा, चंदन कुमार सिंह, कृष्ण स्वरूप, केशव कुमार, अनुप्रिया जोशी, पवन कुमार सिंह, अदरश अदरशवदी, बादल कुमार, निखिल कश्यम, नवीन कुमार यादव, नीरज कुमार झा, अंकित कुमार, कुमार सकुन्तलम, नमिता कुमारी सिंह, आयुश कुमार, मनीष आनंद, गंगाधर पंडित, विवेक कुमार, सूरज कुमार शर्मा.
ओरिएंटल पब्लिक स्कूल
ओरिएंटल पब्लिक स्कूल तेघरिया के बच्चों ने एक बार फिर दसवीं सीबीएसइ बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना लोहा मनवाया है़ ज्ञात हो कि इस बार विद्यालय से 225 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे़ जिसमें से 53 छात्रों ने 10 सीजीपीए तथा जबकि 9.8 सीजीएम लाने वालों की संख्या 18 रही़ 9.6 सीजीपीए 7 छात्रों ने प्राप्त किया़ विद्यालय के कुल 104 छात्रों ने 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किया़ इस रिजल्ट को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य सरयू मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक अनिता साहा, जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार, आशुतोष झा, विद्यालय समन्वयक श्यामानंद ठाकुर व उप प्राचार्य हिमांशु कुमार सिन्हा ने इस बड़ी सफलता के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है़ साथ ही विद्यालय के सभी अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की है़ विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है़
10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र: नेहा कौशर, नेहा प्रवीण, उजमा महमूद, हेमंत कुमार साहा, सुभाशीष भौमिक, प्रशांत कुमार, मितेष कुमार, प्रणव कुमार, प्रणव आनंद, एमडी मोनीश, आदिल कैशर, अली सरदार जाफरी, अभिषेक कुमार सिंह, हादिम सबोरी, अबु तलहा, शम्स तबरेज, एमडी अयाज, रिजवाना नाज, नुदरत बानो, रिजवाना आजमी़
बेथल मिशन स्कूल
बेथेल मिशन स्कूल के छात्रों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए प्राचार्या व स्कूल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई दिया है़ 2016-17 के सत्र में कुल 106 छात्रों ने भाग लिया तथा सौ प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए 10 सीजीपीए 14, 9 से 9.8 सीजीपीए 48 छात्र, सीजीपीए 0 से 8 से 8.8 तक 25 छात्र एवं शेष छात्रों ने 7 सीजीपीए से ऊपर प्राप्त किया है़ विद्यालय के प्राचार्या कविता जुलियान ने इस परीक्षा परिणाम का सारा श्रेय सभी शिक्षकों के कठिन मेहनत एवं लगनशीलता को बताते हुए आभार प्रकट किया है़ उन्होंने इसके लिए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel