चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत सिलजोरी मोड़ पर रविवार को दिन में आंधी-बारिश के दौरान दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में भागलपुर के एक शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी दंपती का प्राथमिक उपचार चांदन पीएचसी में कराया गया.
उसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. मृत शिक्षक का नाम निर्मल कुमार सिंह (45) इशाकचक, भागलपुर बताया गया है, जो भिखनपुर स्थित स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. जख्मी लोगों में पूर्णेंदु शेखर तिवारी (46) व उनकी पत्नी अर्चना देवी उर्फ प्रीति देवी (38) शामिल हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए चांदन पीएचसी में भरती कराया. जहां डॉक्टर एके सिन्हा ने जांच के बाद शिक्षक निर्मल सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.