10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी

किशनगंज : स्थानीय टाउन थाना में पांच लोगों के खिलाफ चकला वार्ड नंबर छह के स्थायी निवासी स्व अली मुर्तुजा के पुत्र नवेद राजा के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उसमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नवेद आलम ने टाउन थाना में […]

किशनगंज : स्थानीय टाउन थाना में पांच लोगों के खिलाफ चकला वार्ड नंबर छह के स्थायी निवासी स्व अली मुर्तुजा के पुत्र नवेद राजा के साथ धोखाधड़ी कर पैसे ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उसमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नवेद आलम ने टाउन थाना में स्व मौलवी जियाउल के पुत्र मौलवी अफजल, मौलवी जियाउल के पुत्र मो अतहर, अख्तर के पुत्र सबी अनवर व तारिक अनवर एवं मो मुजिब के पुत्र तौकीर के खिलाफ कांड संख्या 332/17 धारा 419, 420, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया़

नवेद राजा ने आवेदन में बताया कि पांचों व्यक्तियों ने नौकरी का प्रलोभन देकर मुझसे लाखों रुपये की ठगी की़ उन्होंने मुझसे कहा था कि तुमको कनाडा के किसी बड़े होटल या कारखाने में काम लगवा दूंगा, जहां तुम्हें भारतीय 80 हजार रुपये मिलेंगे, जिसके लिए तुम्हें हम लोगों को 1.5 लाख रुपये देने होंगे़ तभी हम तुम्हारा सेटिंग कर पायेंगे़ मैंने अपना ट्रैक्टर तीन लाख में बेच कर उन्हें दे दिया उसके बाद फिर उन्होंने मुझसे पासपोर्ट एवं मेडिकल के लिए 40 हजार रुपये फिर लिये. कुछ माह बाद उन्होंने कहा कनाडा से विदेशी लोगों आने नहीं दे रहा इसलिए हम तुम्हें दुबई भेज रहे हैं,

जहां तुम्हे एक कारखाना में 60 हजार रुपये मिलेगा, जिसके बाद मैं जाने के लिए तैयार हो गया़ उन्होंने मुझे वीजा दिया एवं कहा कि इस वीजा की अवधि दो साल है और तुम दुबई में दो साल तक रह कर कार्य कर सकते हो, जबकि हकीकत यह थी कि मुझे इन लोगों ने टूरिस्ट वीजा दिया था जिसकी अवधि मात्र 28 दिन थी़

मैं दुबई पहुंचा वहां मुझे दुबई पुलिस ने 28 दिनों के बाद हिरासत में ले लिया. दुबई पुलिस द्वारा मुझे हिरासत में लेने के बाद मैंने अपने घर वालों को फोन कर सूचना दी़, जिसके बाद घर वालों के प्रयास के बाद किसी तरह वे अपने घर लौट आये़ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पांचों में मौलवी अफजल को छापेमारी कर हिरासत में लिया तथा शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया़

एक आरोपी गिरफ्तार
पहले कनाडा में 80 हजार रुपये मासिक की नौकरी का दिया प्रलोभन
पैसा लेने के बाद कहा, कनाडा से लोगों को नहीं आने दिया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें