किशनगंज : अब किशनगंज जिले में मंगलवार को गरमी ने ऐसे ही तापमान काफी बढ़ा दिया है. वहीं नगर निकाय चुनाव ने शहर का तापमान और अधिक बढ़ा रखा है. नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत बहादुरगंज और ठाकुरगंज में चुनाव को लेकर नामांकन का काम पिछले दिनों 19 से चल रहा है, जो 27 अप्रैल […]
किशनगंज : अब किशनगंज जिले में मंगलवार को गरमी ने ऐसे ही तापमान काफी बढ़ा दिया है. वहीं नगर निकाय चुनाव ने शहर का तापमान और अधिक बढ़ा रखा है. नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत बहादुरगंज और ठाकुरगंज में चुनाव को लेकर नामांकन का काम पिछले दिनों 19 से चल रहा है, जो 27 अप्रैल तक चलेगा. नामांकन को लेकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन में चलने के लिए नेउता दे रहे हैं.
प्रत्याशी कुछ समर्थकों के साथ अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में घर-घर में जाकर मतदाताओं को नामांकन में चलने की बात कर रहे हैं. नेउता देने का काम प्रत्याशी के व्यस्त करने पर उनके नजदीकी संबंधियों के द्वारा भी किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह देखी जा रही है वार्ड क्षेत्र में जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है. उन व्यक्ति को भी घर में जाकर नामांकन में चलने की बातें कही जा रही है. प्रत्याशी हाथ जोड़ कर कह रहे है कि माता जी, अंटी जी, अंकल जी, भाभी जी वोट के दिन ध्यान दीजिएगा.
प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष कई विकास संबंधित वादे करने के साथ नामांकन में चलने के लिए हाथ जोड़ कर आग्रह भी कर रहे हैं. नामांकन करने के पहले वार्ड क्षेत्र में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एक-एक मोहल्ला भ्रमण करते हैं.
नगर परिषद किशनगंज
वार्ड नंबर प्रत्याशी
28 पिंकी देवी
24 रविश रंजन
18 शांति देवी
2 लक्षमण पासवान
12 ऋृचा साह
1 जमेशद आलम
2 आजाद रजक
31 मुनीबा खातून
28 रानी देवी
27 पंकज कुमार साह
18 विजय पासवान
13 रतीरात सोनार
3 देवेन यादव
23 दिलीप सोरेन
32 आमना बेगम अंसारी
13 सुखसागर नाथ सिन्हा
26 अजय गुप्ता
21 अख्तर आलम
16 जाहिदुर रहमान
2 अनित पासवान
25 उत्तम झा
12 गायत्री साह
1 मो मसीहा
24 सुशांत कुमार दास
18 रमेश पासवान
34 जयंती देवी
30 नंदिता राय
18 नरेश कुमार दास
17 रूमकी सरकार
11 अशोक गुप्ता
4 जीबा यासमीन
29 सोनी देवी
6 विजय रंजन देव
11 प्रदीप ठाकुर
8 सन्नो देवी गट्टानी
33 लीलावती देवी
6 इंदु कुमारी
7 शहनाज बेगम
14 रानी वैध
33 कंचन कुमारी
34 मिनौती देवी
31 नीलिमा सिंह गुप्ता
32 अशरफ अली
19 कली खातून
9 महबूबा
34 जानकी देवी
23 कारलुस मरांडी
बहादुरगंज नगर पंचायत
2 अजय कुमार सिन्हा
2 सितुल सिंह
3 खिलत प्रवीन
3 फाखरा बेगम
3 अजमेरी बेगम
4 सलामत अंसारी
4 अबु हसन
4 नाजिर राय
6 समसेरा खातून
7 सहीदा खातून
7 मो निशात
8 तमन्ना बेगम
8 नीलुफर परवीन
8 हुसने आरा
8 सितारा जबीन
9 हरिमोहन सिंह
9 विरेंद्र ठाकुर
10 सुनीता देवी
10 सोनी बसाक
11 संतोष कुमार सिन्हा
11 संजय कुमार
11 सुबोध कुमार यादव
11 बंटी कुमार सिन्हा
12 मोहसीन आलम
13 निकिता देवी
15 जितेंद्र लाल हरिजन
15 जानरी देवी
15 मुकेश कुमार राय
16 जवी जोहरा
17 सरवर आलम
17 लतीकुर रहमान
17 अब्दुल जबबार
17 हुश्न शबाना
18 अनीता देवी
18 रेहना खातून
18 शमा परवीन
खर्च का भी टूट रहा है दायरा
नगर निकाय चुनाव 2017 में नगर परिषद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिए 20 हजार एवं नगर पंचायत के प्रत्याशी के लिए 10 हजार खर्च करने की सीमा चुनाव आयोग ने निर्धारित किया है़ जबकि अपने सैकड़ों समर्थकों और लाव लश्कर के साथ नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्यशी द्वारा नामांकन के दि नही निर्धारित खर्च की राशि से दोगुना तीन गुना खर्च कर रहे है़ं