22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परचा लीक मामले में शामिल लोगों का नाम उजागर हो : कुशवाहा

भ्रष्टाचारियों की पोषक बन गयी है राज्य सरकार किशगनंज : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को बागडोगरा जाने के दौरान स्थानीय रूईधासा निवासी व समाजसेवी धनंजय जायसवाल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टचारियों की संपोषक बन चुकी है. राज्य […]

भ्रष्टाचारियों की पोषक बन गयी है राज्य सरकार

किशगनंज : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को बागडोगरा जाने के दौरान स्थानीय रूईधासा निवासी व समाजसेवी धनंजय जायसवाल के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार भ्रष्टचारियों की संपोषक बन चुकी है. राज्य में एक के बाद एक घोटाले तथा प्रश्नपत्र लीक के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन किसी मामले पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. टॉपर्स घोटाले के बाद बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले से देश स्तर पर बिहार की बदनामी हुई है. बीएसएससी पर्चा लीक के मास्टरमाइंड
परचा लीक घोटाले…
परमेश्वर राम ने घोटाले में शामिल लोगों के बारे में जो जानकारी दी है, उस आधार पर इसमें शामिल लोगों के नामों का शीघ्र खुलासा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विकास को भूल कर शराबबंदी का ढिंढोरा पीटने में लगी है. शराबबंदी के बाद भी अवैध कारोबार जारी है. बेमेल गंठबंधन के कारण विकास की रफ्तार को ग्रहण लग गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालबत्ती उतारने का आदेश काफी अच्छा है. वैसे भी मैं इसके पूर्व से ही पक्षधर नहीं था.
मंत्री बनने के छह महीने तक मैंने लालबत्ती नहीं लगायी थी. लेकिन कुछ लोगों के कहने से लगा लिया था. वैसे केंद्र सरकार का यह निर्णय न्यायालय के आदेश को संबल प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार है. केंद्र की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है. केंद्र सरकार विशेष कर बिहार, झारखंड, बंगाल व ओड़िशा पर विशेष ध्यान दे रही है.
इस मौके पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव जायसवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, धनंजय जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel