ठाकुरगंज : एनएच 31 पर सक्रिय कोयला माफिया पर प्रशासन की टेढ़ी नजर के बाद अब एन एच 327 ई कोयला लदी ट्रकों के गोल्डन रूट बनता जा रहा है. पिछले कई दिनों से किशनगंज और पूर्णिया प्रशासन के द्वारा असम से आने वाले कोयले की जांच में कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुए. जिसके बाद तीन दर्जन ट्रकों को जब्त कर लिया गया. बिना वैध कागजातों के सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ये ट्रक एक तरफ तो सेल टैक्स की चोरी तो करते ही है.
ओवरलोडिंग करते हुए परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां भी उड़ाते हैं. एनएच 31 पर प्रशासन की कड़ाई के बाद अब इन कोयला लदी ट्रको का मार्ग एन एच 327 ई हो गया है. हालांकि इस कर जाने वाली कई गाडिया पोवाखाली, बहादुरगंज, जोकीहाट के इलाको में अवस्थित भट्टो में आपूर्ति होने वाले कोयले होते है परन्तु आधे से ज्यादा कोयला जो सूबे के ही अन्य जिलों में जाता है यथा पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, कटिहार, अररिया आदि जिलो वहां का कोयला अब गलगलिया. ठाकुरगंज, होकर अररिया के रास्ते गंतव्य तक पहुंचा है. हाल के दिनों में प्रतिदिन दर्जनों कोयला लदी ट्रक इस होकर जाते देखे जा सकते है.