असर . पुलिस गश्ती दल को देख कर कोरेक्स के कार्टून को फेंक कर भागे अपराधी
Advertisement
कोरेक्स व नशीली दवा की बोतलें बरामद
असर . पुलिस गश्ती दल को देख कर कोरेक्स के कार्टून को फेंक कर भागे अपराधी टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र के पलासी-टेढ़ागाछ पथ पर बलुआ जागीर के पास सड़क के किनारे -लावारिस अवस्था में नशीली दवा पुलिस ने बरामद की है. सभी बोतलें कोरेक्स व अलग-अलग […]
टेढ़ागाछ : टेढ़ागाछ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र के पलासी-टेढ़ागाछ पथ पर बलुआ जागीर के पास सड़क के किनारे -लावारिस अवस्था में नशीली दवा पुलिस ने बरामद की है. सभी बोतलें कोरेक्स व अलग-अलग कंपनी की है. प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता ही कि इन नशीली दवाओं का कार्टून किसी गाड़ी से फेंका गया है. कार्टून फट जाने से नशीली दवा की बोतलें बिखर गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी टेढ़ागाछ पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही
एएसआइ राम प्रवेश यादव, उपेंद्र पुलिस बल के साथ पहुंच कर सभी कोरेक्स की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया. ऐसी संभावना भी है कि पुलिस जीप की गश्ती को देख कर कोरेक्स के कार्टून को फेंक कर अपराधी भाग गये. बरामद कोरेक्स की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख बतायी जाती है. इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवा की बरामदगी से साफ है कि इस रूट से होकर इसकी तस्करी की जाती है. थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि लगातार तलाशी अभियान का नतीजा है.
बरामद बोतलों से साफ होता है कि नशीली दवाओं की होती है तस्करी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement