25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की दुनिया में उजाले को तरस रहे हैं लोग

दर्जनों परिवार रेलवे लाइन पर शौच को जाते हैं और घर में उजाले के लिए लालटेन और केरोसिन पर निर्भर हैं. किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में हर घर नल जल, घर तक पक्की नाली गली, हर घर शौचालय निर्माण एवं हर घर बिजली शामिल है़ सरकार इन निश्चयों को पूरा करने […]

दर्जनों परिवार रेलवे लाइन पर शौच को जाते हैं और घर में उजाले के लिए लालटेन और केरोसिन पर निर्भर हैं.

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय में हर घर नल जल, घर तक पक्की नाली गली, हर घर शौचालय निर्माण एवं हर घर बिजली शामिल है़ सरकार इन निश्चयों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है़, परंतु संबंधित विभाग सरकार की योजना पर पानी फेरने में लगा हुआ है़ कितने परिवार शौचालय व बिजली से वंचित हैं इसके लिए संबंधित विभाग को सर्वे कराने का निर्देश दिया़
बिजली विभाग के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में एक दो परिवार ही ऐसे बचे होंगे जिनके घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है़ उन्हीं में से एक परिवार शंकर लाल महलदार था जिनके घर में विद्युत कनेक्शन लगा कर उन्हीं के घर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट कराया और मुख्यमंत्री ने शंकर महलदार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की़ परंतु नगर परिषद क्षेत्र में एक ऐसा भी इलाका है जहां दर्जनों परिवार बिजली से वंचित है़ उनके घरों में ना तो शौचालय है
ना ही पक्की नाली व गली है़ यह स्थिति नगर परिषद वार्ड संख्या 24 अंतर्गत स्थित खगड़ा नया टोला मल्लाह बस्ती का है़ मल्लाह बस्ती में सौ से अधिक परिवार रहते है़ झोपड़ी नुमा मल्लाह बसती में रहने वाले लोगों में कुछेक के घर में ही बिजली के कनेक्शन है और कुछ लोगों के घर में ही शौचालय है़ मल्लाह बस्ती में रहने वाले सूरज महतो, निर्मला देवी, नरेश सहनी, दिनेश सहनी, राजू सिन्हा, ममता साह, मोती लाल सहनी, भरत सहनी, जोगी सहनी, राजू सहनी, सुरेश सहनी सहित दर्जनों ऐसे लोगों के परिवार है़ दर्जनों परिवार रेलवे लाइन पर शौच को जाते है और घर में उजाले के लिए लालटेन और किरासन तेल पर निर्भर है़
नगर परिषद वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद मीनाक्षी दास ने कहा कि वार्ड क्षेत्र में 84 परिवारों के लिए शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिला है़ जिसमें 54 परिवार मल्लाह बस्ती के है़ इसके अलावे मल्लाह बस्ती में 134 परिवारों के लिए आवास योजना के तहत लाभान्वित किया गया है़ बिजली कनेक्शन के संबंध में उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा मल्लाह बस्ती में पोल ही नहीं लगाया गया है़ कुछ लोग जो विद्युत कनेक्शन लिये है बस स्टैंड के पास एनएच31 पर स्थित पोल से कनेक्शन लेना पड़ा है़ जिससे हजारों रुपये तार में ही खर्च हो जाते है़ं ऐसे में गरीब परिवार जिस प्रकार बिजली के कनेक्शन लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें