सीडीपीओ का विवादों से रहा है पुराना नाता
Advertisement
लोक अभियोजक ने सीडीपीओ पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
सीडीपीओ का विवादों से रहा है पुराना नाता किशनगंज/ठाकुरगंज : माननीय उच्च न्यायालय के लोक अभियोजक नंबर 24 सर्वेश कुमार ने कल्याण विभाग के सचिव, जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किशनगंज को पत्र प्रेषित कर ठाकुरगंज प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ शशिकला सिंह द्वारा उनके साथ किये गये अभद्र व्यवहार के मामले में कार्रवाई का […]
किशनगंज/ठाकुरगंज : माननीय उच्च न्यायालय के लोक अभियोजक नंबर 24 सर्वेश कुमार ने कल्याण विभाग के सचिव, जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किशनगंज को पत्र प्रेषित कर ठाकुरगंज प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ शशिकला सिंह द्वारा उनके साथ किये गये अभद्र व्यवहार के मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है़ मिली जानकारी के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यूजेसी नंबर 18258/2013 के मामले में सीडीपीओ ठाकुरगंज लोक अभियोजक सर्वेश कुमार के कार्यालय में पहुंची एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार किया़ उल्लेखनीय है कि ठाकुरगंज सीडीपीओ का विवादों से हमेशा चोली दामन का साथ रहा है़
ठाकुरगंज में पदस्थापना के साथ ही अपने सहायक कर्मियों से विवाद हो या अवैध वसूली का विरोध करने पर आगनबाड़ी सेविकाओं और जनप्रतिनिधियों से झंझट ये सब सीडीपीओ शशि कला सिंह के लिए रोजमर्रा की बात हो गयी थी़ हालात तो यहां तक बिगड़े की ठाकुरगंज में पदस्थापित महिला सुपरवाईजरों ने सीडीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला पदाधिकारी के पास अन्यंत्र गुहार लगा दी़
प्रखंड की छह में से पांच महिला सुपरवाईजरों ने सीडीपीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यालय परिसर हो या कार्यालय के बाहर उनके द्वारा भद्दी-भद्दी गलिया दिया जाना अभद्र भाषा का प्रयोग करना जैसे अशोभनीय कार्य आये दिन किया जाता रहा है़ प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों से वसूली के लिए दलालों की तैनाती इन दिनों प्रखंड में चर्चा का विषय है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement