टेढ़ागाछ : पिछले दिनों सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन ने जिस प्रकार पाकिस्तान का भरपूर सहयोग किया़ जिससे देशवासी चीन से नाराज है़ बाजार में बिक रहे चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है़ लोगों का आक्रोश दिन प्रतिदिन चीन के प्रति बढ़ रही है़ दीपावली की तैयारी जोरों पर है़ लोग अपने-अपने घरों की साफ साफाई करने में लगे है़ं लोग अपने घरों व दूकानों की रंगाई पोताई का काम जोड़ों पर कर रहे हैं. घरों मे रंग बिरंगे लाइट लगाया जा रहा है.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में माली बास निर्मित आकाश तारा बनाने में लगे है़ लेकिन इस बार दीपावली में चाइनीज एटम बम के प्रति लोगों का रुझान कम दिख रहा है . दुकानदारों ने बताया कि चायनीज समान की बिक्री ना के बराबर हो रही है़ चाइनिज समान के इस्तेमाल के बढ़ते चलन से माटी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों का पारंपरिक व्यवसाय लगभग बंद होने के कगार में आ गया था़ कम बिक्री होने से कुम्हार अपनी पुश्तैनी पेशा को छोड़ कर दूसरा पेशा अपना लिए था.
लेकिन चायनीज समान की बहिष्कार की वजह से फिर कुम्हारों में आस जगी है़ मनोज पंडित का कहना है कि चायनीज समान के बहिष्कार की वजह से मिट्टी की बर्तन व दिये की मांग बढ़ने लगी है़ लगता है फिर से खोए हुए दिन वापस आने की संभावनाएं लग रही है़