काली पूजा . जिले भर में काली पूजा की रही धूम, मंदिरों में लगा रहा भक्तों का आना-जाना
Advertisement
मां काली के दरबार में उमड़ पड़े श्रद्धालु
काली पूजा . जिले भर में काली पूजा की रही धूम, मंदिरों में लगा रहा भक्तों का आना-जाना बुड़ी काली मंदिर, कस्टम चौक स्थित काली मंदिर, रौल स्थित काली मंदिर, रूईधासा बड़ी काली मंदिर, सुभाषपल्ली काली मंदिर, ओदरा काली मंदिर, गंगाबाबू चौक स्थित काली मंदिर सहित विभन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ […]
बुड़ी काली मंदिर, कस्टम चौक स्थित काली मंदिर, रौल स्थित काली मंदिर, रूईधासा बड़ी काली मंदिर, सुभाषपल्ली काली मंदिर, ओदरा काली मंदिर, गंगाबाबू चौक स्थित काली मंदिर सहित विभन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ देखी गयी़
किशनगंज : शनिवार को जहां भक्तों ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक तरीके से काली पूजा मनाया़ इस दौरान मंदिरों में भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने मां काली का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. शहर के बुड़ी काली मंदिर, रूईधासा कस्टम चौक स्थित काली मंदिर, रौल स्थित काली मंदिर, रूईधासा बड़ी काली मंदिर, सुभाषपल्ली काली मंदिर, ओदरा काली मंदिर, गंगाबाबू चौक स्थित काली मंदिर, भगत टोली रोड स्थित काली मंदिर, लाइन, मिलनपल्ली, डुमरिया, धमगंज सहित विभन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ देखी गयी़ बंगाल के पांजीपाड़ा के समीप इकरचला काली मंदिर
का भी एक अपना महत्व है़ किशनगज से भारी मात्रा में श्रद्धालुआ वहां पूजा अर्चना करने जाते है़ सभी मंदिरों को मंदिर बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है़ वहीं प्रशासन द्वारा पूर्व से ही सतर्कता बरतते हुए शहर के प्रत्येक मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement