कार्यशाला . नारायण हेल्थ केयर ने िकया कार्यक्रम
Advertisement
जिले में होगा असाध्य रोगों का इलाज : मनीष
कार्यशाला . नारायण हेल्थ केयर ने िकया कार्यक्रम स्थानीय माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के सभागार में नारायण हेल्थ केयर द्वारा एमजीएम मेडिकल काॅलेज व आईएमए के सहयोग से कार्डियोलॉजी व न्यूरो सर्जरी पर आयोजित सेमिनार संपन्न हो गया. किशनगंज : स्थानीय माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के सभागार में नारायण हेल्थ केयर द्वारा एमजीएम […]
स्थानीय माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के सभागार में नारायण हेल्थ केयर द्वारा एमजीएम मेडिकल काॅलेज व आईएमए के सहयोग से कार्डियोलॉजी व न्यूरो सर्जरी पर आयोजित सेमिनार संपन्न हो गया.
किशनगंज : स्थानीय माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज के सभागार में नारायण हेल्थ केयर द्वारा एमजीएम मेडिकल काॅलेज व आईएमए के सहयोग से कार्डियोलॉजी व न्यूरो सर्जरी पर आयोजित सेमिनार संपन्न हो गया. सेमिनार समापन के अवसर पर कार्डियो सर्जन देवाशीष ने हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में नये खोज के बारे में विस्तार से चर्चा की और प्राजेक्टर के माध्यम से बताया कि वर्तमान में चिड़ फाड़ के बगैर भी सुरक्षित सर्जरी की जा सकती है.
वहीं न्यूरो सर्जन डाॅ निलय विश्वास ने बताया कि यदि किसी को सर में ज्यादा दर्द हो, मिर्गी आये और शरीर एक भाग स्थिर होने लगे तब तुरंत ही न्यूरो सर्जन से संपर्क करना चाहिए. वहीं आईएमए के सचिव डाॅ मनीष कुमार ने कहा कि नारायण हेल्थ केयर सेंटर ने सोनो स्केन सेंटर से टाई किया है.
अब नारायण हेल्थ केयर के नामचीन चिकित्सक कम से कम शुल्क पर किशनगंज में अपनी सेवा दे सकेंगे. इससे किशनगंज के अलावे पूरे सीमांचल और पश्चिम बंगाल के लोगों को लाभ पहुंचेगा. डाॅ मनीष ने कहा कि नारायण हेल्थ सेंटर खुलने से जिले में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होंगी. गंभीर व जटिल बीमारियों का इलाज के लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी. यहां बता दें कि नारायण हॉस्पीटल अपनी सेवाएं भारत के कई बड़े नगरों तथा महानगरों में दे रही है़
नारायण विश्व के प्रसिद्ध सुपरस्पेस्लीटी हॉस्पिटल में से एक है़ यह किशनगंज वासियों के लिए हर्ष की बात है कि नारायण सुपरस्पेस्लीटी जैसा हॉस्पिटल यहां अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है़ इस अवसर पर किशनगंज शहर के कई नामचीन चिकित्सक डाॅ शिव कुमार, डाॅ प्रभाकर, डाॅ एमएम हैदर, डाॅ आशिफ रजा, डाॅ शारीक निजामी, डाॅ अमर साहा, डाॅ अंशुमन आनंद, डाॅ प्रमोद द्वेवदी, डाॅ इच्छित भारत सहित मेडिको छात्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement